।। या देवी सर्व भूते सु सक्ति रूपेण संसिथा नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नमः ।।
आवश्यक सूचना���� रांची से डांस सिखाने वाली टीम स्थानीय शिव मन्दिर कुसमी में डांस क्लास प्रारम्भ हो चूका है सिखने हेतु तुरंत सम्पर्क करे ।

श्री राम चरित मानस



ShriRamCharitmanas
जय - जय श्री राम !!

विषय सूची

१. बालकाण्ड

२. अयोध्या काण्ड

३. अरण्य काण्ड

४. किष्किन्धा काण्ड

५. सुन्दर काण्ड

६. लंका काण्ड

७. उत्तर कांड

गोस्वामी तुलसीदास रचित श्री रामचरित मानस भारतीय संस्कृति मे एक विशेष स्थान रखती है। वैसे तो श्री रामचरित मानस के बहुत सारे संस्करण इन्टरनैट पर दिख जायेंगे, परन्तु यूनिकोड का संस्करण उपलब्ध ना होने के कारण मैने इसके संकलन का एक छोटा सा प्रयास किया है।

समर्पित : विश्व भर के सभी श्री रामचरित मानस प्रेमियो को।


आप सभी के सुझाव एवं आलोचनाए सादर आमन्त्रित है। यहाँ पर टिप्पणी के रुप मे लिखें अथवा मुझे samitidurgapuja@gmail(.)com पर इमेल करें।

निवेदक :क्षितिज तिवारी(लक्की)
 
कापीराइट :इस संकलन पर मेरा या मेरे किसी भी साथी संकलनकर्ता का किसी भी तरह का कापीराइट नही है।

Comments

Post a Comment